जम्मू पुलिस का सख्त Action, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम

Saturday, Jul 05, 2025-10:01 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नागरोटा इलाके में नेशनल हाईवे (NH) पर नाका चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों में अवैध रूप से गायों को ले जा रहे दो ट्रक पकड़े गए। इन ट्रकों से कुल 34 गायों को छुड़ाया गया है।

इस मामले में नागरोटा थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं — एफआईआर नंबर 141/2025 और 145/2025। ये मामले भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (PCA Act) की धारा 11 के तहत दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. बाबर चौधरी, पुत्र मोहम्मद हुसैन, निवासी मरालियां, मीरां साहिब, जम्मू
  2. जाकिर हुसैन, पुत्र अहमद अली, निवासी खानपुर, नागरोटा
  3. बशीर अहमद किचलू, पुत्र हाजी अब्राहम, निवासी खानपुर, नागरोटा

इनके पास से JK21D/0182 नंबर का ट्रक जब्त किया गया है, जिसमें गायों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने जम्मू विकास प्राधिकरण (JDA) की जमीन पर अवैध पक्के शेड बना रखे थे। इन शेडों का इस्तेमाल गायों को छिपाकर रखने और फिर तस्करी के लिए किया जा रहा था। जम्मू पुलिस और JDA की संयुक्त टीम ने कानूनी प्रक्रिया के तहत इन अवैध शेडों को गिरा दिया।

पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कामधेनु का मकसद गायों की तस्करी रोकना और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना है। इस सफल कार्रवाई से यह साफ है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस इस दिशा में पूरी तरह से गंभीर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News