Udhampur में लगातार बारिश से तबाही, धंस रही सड़कें तो वहीं बेजुबान की मौ*त

Wednesday, Jul 23, 2025-04:37 PM (IST)

ऊधमपुर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बारिश का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं गत शाम को बारिश रूकी थी, लेकिन सुबह सवेरे दोबारा से बारिश हुई तथा दस बजे के उपरांत एक बार फिर से लगातार बारिश का सिलसिला प्रारंभ हो गया। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया। बारिश के कारण तापमान में कमी आई, जिससे उमस से काफी हद तक शहर वासियों को राहत मिली।

बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई। कई स्थानों पर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लगे गंदगी के ढेर सड़क पर फैल गए, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण कई वर्षों से ठीक होने का इंतजार कर रही गलियों की हालत और बिगड़ गई, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर गांव मरोठी में तेज बारिश के बीच मवेशियों को चराते समय पहाड़ी से एक पत्थर अचानक फिसल कर नीचे गिरा, जिसकी चपेट में एक गाय आ गई जो गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल प्रभाव से गांव की एक युवाओं की टीम वहां पर पहुंची और उन्होंने गाय को उठाकर एक अच्छे स्थान तक लाया। बताया जा रहा है कि मवेशी चरा रही शारदा देवी पत्नी कृष्ण सिंह निवासी मरोठी ने भी पहाड़ी से पत्थर गिरने से अपने आपको बड़ी मुश्किल बचाया।

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi: कटरा में बदलते हालात… यात्रा के बीच अचानक लिया गया बड़ा फैसला !

वहीं इस घटना के उपरांत तहसीलदार चनैनी और एसडीएम चनैनी को सूचित किया गया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मवेशियों के डॉक्टर को मौके पर भेजा लेकिन तब तक गाय ने दम तोड़ दिया। तहसीलदार ने प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता की देने की बात कही।

वहीं उधमपुर जिले के मौंगरी तहसील के गौरी मिट्टी के पास शिवगढ़ में बीती रात से हो रहे भूस्खलन के कारण मौंगरी और लड्डा के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। स्थानीय पूर्व पंच निर्जला देवी ने जानकारी देता हुए बताया कि लगभग 400 से 500 मीटर सड़क धंस रही है और 6 से 7 घर इसकी चपेट में आ सकते हैं। स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से इसका संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News