Jammu में तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में की सख्त कार्रवाई

Friday, Jul 25, 2025-04:52 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू में आज घरोटा और चौकी चौरा पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर दो अलग-अलग मामलों में गैरकानूनी रूप से तस्करी की जा रही खैर लकड़ी को जब्त किया। यह कार्रवाई 23 और 24 जुलाई की रात को नाका चेकिंग के दौरान की गई।

पहली घटना में, घरोटा पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रात के समय ठठी ब्रिज के पास एक काली सफारी गाड़ी (MH02CB-0457) को रोका। पुलिस को देखते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जांच में गाड़ी से लगभग 11 खैर के लकड़ी के लट्ठे बरामद हुए, जिनका वजन लगभग 5 से 6 क्विंटल बताया गया है। यह लकड़ी अवैध रूप से व्यापार के लिए ले जाई जा रही थी। स्थानीय लोगों और वन विभाग की शिकायतों के चलते यह गाड़ी पहले से ही संदेह के घेरे में थी। वाहन को जब्त कर थाना घरोटा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

दूसरी घटना उसी रात चौकी चौरा इलाके में हुई, जहां नाका पर तैनात पुलिस ने भमला की तरफ से आ रही टाटा मोबाइल (JK02DG-6322) गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। चालक गाड़ी छोड़कर पास के जंगल में भाग गया। जांच करने पर गाड़ी में करीब 20 क्विंटल खैर की लकड़ी पाई गई, जिसे अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। गाड़ी और लकड़ी को जब्त कर चौकी चौरा पुलिस पोस्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

दोनों मामलों में लकड़ी और गाड़ियों को कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद वन विभाग को सौंप दिया जाएगा। पुलिस और वन विभाग की इस तेज़ कार्रवाई से यह साफ़ होता है कि वे जंगलों के संरक्षण और अवैध व्यापार पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News