Jammu Kashmir पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन और हथियार बरामद
Thursday, Dec 04, 2025-04:14 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जम्मू पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जम्मू साउथ की पुलिस टीमों ने संयुक्त अभियान में तीन अवैध पिस्तौल और करोड़ों रुपये मूल्य की चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है।
सूत्रों के अनुसार, एसपी साउथ अजय शर्मा के नेतृत्व में गांधीनगर पुलिस स्टेशन और सतवारी पुलिस स्टेशन की टीमों ने लगातार कार्रवाई करते हुए यह महत्वपूर्ण बरामदगी की। अधिकारियों ने बताया कि एसपी साउथ का कार्यभार संभालने के बाद से ही अजय शर्मा ने नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, जिसका सकारात्मक असर जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है।
गांधीनगर थाना पुलिस ने तीन पिस्तौल समेत भारी मात्रा में चिट्टा जब्त किया, जबकि सतवारी पुलिस स्टेशन की टीम ने भी अलग-अलग अभियानों में बड़ी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए चिट्टे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 से 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आज आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी साउथ अजय शर्मा ने कहा कि जम्मू साउथ पुलिस लगातार नशा कारोबारियों पर नकेल कस रही है और आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें, ताकि समाज को नशे के जाल से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
