Jammu पुलिस ने Punjab के व्यक्ति को किया गिरफ्तार, होश उड़ा देगा पूरा मामला

Tuesday, Dec 02, 2025-12:46 PM (IST)

उधमपुर (ओंकार सिंह): पंजाब से जम्मू आ रहे व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटरस्टेट ड्रक पेडलर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस स्टेशन चेनानी की पुलिस टीम ने  SHO के नेतृत्व में, NHW चेनानी के नक्का मोटर शेड पर रूटीन ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी। श्रीनगर से उधमपुर की ओर आ रही एक काली स्विफ्ट डिजायर (PB 32 K 0399) को चेकिंग के लिए रोका गया। ड्राइवर ने अपनी पहचान बिक्रम सिंह पुत्र जयपाल, निवासी फिरनी माजरा, तहसील बलाचौर, जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब के रूप में बताई।

गाड़ी की तलाशी के दौरान, गाड़ी से 2 प्लास्टिक बैग मिले जिनमें कुल 27.05 kg पोस्त भूसा था। कार चालक प्रतिबंधित सामान रखने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसलिए, पुलिस स्टेशन चेनानी में FIR नंबर 124/2025 U/S 8/15 NDPS Act रजिस्टर किया गया है। आगे की जांच जारी है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News