Jammu में अपराधियों पर पुलिस का सख्त Action, 2 गिरफ्तार
Thursday, Nov 27, 2025-03:02 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ) : शहर में लूट-पाट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है , जिस पर पुलिस द्वारा भी कड़ा Action लिया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार GMCजम्मू पुलिस पोस्ट के इंचार्ज ने स्नैचिंग का केस सुलझाते हुए दो आरोपियों को नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बख्शी नगर पुलिस ने स्नैचिंग का एक केस सफलतापूर्वक सुलझाया है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और ₹35,000 बरामद किए गए हैं।
दुकानदार रमेश कुमार की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, ICPP GMC जम्मू PSI तनविंदर सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने, SHO बख्शी नगर इंस्पेक्टर अरुण शर्मा के मार्गदर्शन में, मामले को सुलझाने के लिए ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया। आरोपी, बिश्नाह जम्मू के अंकुश कुमार और अनंतनाग के सिबघाट उल्लाह को हिरासत में ले लिया गया है, और बरामद रकम अहम सबूत के तौर पर काम कर रही है। बख्शी नगर पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से पता चलता है कि वे जम्मू को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और मामले में आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
