Jammu पुलिस की त्वरित कार्रवाई, कुछ ही घंटों में ट्रेसिंग कर पाई सफलता
Saturday, Nov 29, 2025-04:34 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। थाना बस स्टैंड जम्मू की पुलिस ने अपनी तत्परता और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए कुछ ही घंटों में सेना के एक जवान का कीमती बॉक्स ट्रेस कर सुरक्षित रूप से बरामद किया।

जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर 2025 को सेना के जवान आर. के. सिंह, जो उधमपुर आर्मी कैंप से जम्मू की ओर यात्रा कर रहे थे, जम्मू में बस से उतरते समय अपना एक महत्वपूर्ण बॉक्स बस में ही भूल गए। बॉक्स में संवेदनशील और मूल्यवान सामग्री मौजूद थी। जवान ने तुरंत इसकी सूचना थाना बस स्टैंड जम्मू में दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इंदरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संबंधित वाहन की तलाश शुरू कर दी। अत्यधिक यातायात, बसों की लगातार आवाजाही और अन्य चुनौतियों के बावजूद टीम ने बिना समय गंवाए हर संभव सुराग का पीछा किया।

लगातार फॉलो-अप, सूक्ष्म जांच और विभिन्न बस स्टैंडों व मार्गों पर समन्वय स्थापित करने के बाद पुलिस ने वाहन को नरवाल, जम्मू क्षेत्र में ट्रेस कर लिया। तलाशी के दौरान लापता बॉक्स सुरक्षित मिला, जिसे विधिवत सत्यापन के बाद सेना के जवान को सौंप दिया गया।
जम्मू पुलिस ने कहा कि जनता की सुरक्षा, त्वरित सहायता और पेशेवर सेवा उनका सर्वोच्च लक्ष्य है। सेना कर्मी के बॉक्स की त्वरित बरामदगी पुलिस की सतर्कता, समर्पण और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
