Jammu पुलिस को मिली सफलता, कई महीनों से फरार आरोपी दबोचा
Thursday, Nov 20, 2025-09:52 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिछले छह महीनों से फरार चल रहे आरोपी सैफ अली, पुत्र आलम दीन, निवासी कूल कलां अरनिया (जम्मू), को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2018 में दर्ज एफआईआर नंबर 12/2018 के तहत धारा 278, 337 और 338 आरपीसी में कार्रवाई चल रही थी।
पुलिस स्टेशन अरनिया की एक विशेष टीम, थाना प्रभारी के नेतृत्व में, अदालत द्वारा जारी धारा 512 सीआरपीसी के नॉन-बेलेबल वारंट पर काम कर रही थी। टीम ने लगातार निगरानी और खोजबीन के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। सैफ अली कई महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था।
जम्मू पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी दृढ़ता से जारी रहेंगी। पुलिस ने बताया कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है ताकि कोई भी न्याय से बच न सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
