Jammu पुलिस ने चोरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, चोरी के वाहन बरामद

Tuesday, Nov 18, 2025-11:36 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह): ऑपरेशन अवतार के तहत गांधी नगर पुलिस ने जम्मू शहर के कई इलाकों में चल रहे बाइक चोरी के बड़े रैकेट को पकड़ा। जनता से मिली शिकायतों के बाद पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 40 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की, जिनकी कुल कीमत कई लाख रुपए आंकी गई है। चोरी की शिकायतों के आधार पर गांधी नगर पुलिस स्टेशन में FIR क्रमांक 22/2025, 242/2025, 215/2025 और 220/2025 दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू की गई।

PunjabKesari

एसपी सिटी साउथ के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें PSI मोहम्मद इल्यास, PSI नदीम अक्रम और ASI पिंटो कुमार शामिल थे। टीम का निरीक्षण SHO गांधी नगर और SDPO सिटी साउथ जम्मू ने किया।

जांच में लगातार प्रयास, तकनीकी निगरानी और विभिन्न स्थानों के CCTV फुटेज की जांच के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया:

  • हरप्रीत सिंह, पिता: मखन सिंह, निवासी: खानपुर, तहसील रामगढ़, जिला सांबा
  • गुरदर्शन सिंह, पिता: शनाख सिंह, निवासी: पाखरी, तहसील रामगढ़, जिला सांबा
  • हिमांशु नंदा, पिता: तिलक राज नंदा, निवासी: जिंदेत खुर्द, तहसील बिश्नाह, जिला जम्मू

पूछताछ में आरोपितों ने गांधी नगर, त्रिकुटा नगर और साउथ जोन के आसपास कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनके बताए गए स्थानों से कुल 40 चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई।

PunjabKesari

बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग ₹35 लाख आंकी गई है। गांधी नगर, त्रिकुटा नगर और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों ने SHO और गांधी नगर पुलिस टीम की समय पर कार्रवाई और पेशेवर कार्य के लिए सराहना की। इस बड़ी बरामदगी ने जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाया है। जम्मू पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News