Jammu Kashmir में ड्रग माफिया पर पुलिस को बड़ी सफलता, 3 तस्कर गिरफ्तार
Saturday, Nov 22, 2025-03:31 PM (IST)
डोडा ( पारुल दुबे ) : डोडा में ड्रग तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। जिले में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 20 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। खेलानी नाका पर की गई इस कार्रवाई में डोडा पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। यह ऑपरेशन SHO डोडा इंस्पेक्टर परवेज अहमद खांडे और उनकी टीम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

अभियान की पूरी निगरानी SSP डोडा संदीप मेहता और DSP हेडक्वार्टर कृष्ण रतन द्वारा की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिले में ड्रग तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
