जम्मू-कश्मीर में आतंकी मददगारों का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Wednesday, Jul 23, 2025-05:08 PM (IST)

बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के चिट्टी-बांदी इलाके में नाका जांच अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने संदिग्धों को रोका और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। जांच के दौरान तीनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः J&K के इस इलाके में भूस्खलन, बंद हुआ मुख्य National Highway
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here