J&K: पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को जोरदार झटका, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
Wednesday, Jul 30, 2025-05:40 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित दिग्वार सेक्टर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है साथ ही दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। मौके पर सुरक्षाबलों ने हथियार एवं गौलाबारूद भी बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर दिग्वार सेक्टर में तेज वर्षा एवं खराब मौसम के बीच भारतीय सेना के चौकस जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखी तो घुसपैठियों को चेतावनी देते हुए रुकने के लिए कहा जिस पर घुसपैठियों ने रुकने के बजाय भारतीय सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद फौरन भारतीय सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते गोलाबारी का जवाब देना शुरू किया और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी कर ऑपरेशन शिव शक्ति चलाया।
ये भी पढ़ेंः J&K के इस इलाके में High Alert ! प्रशासन ने जनता से की अपील
सुरक्षा बलों ने आतंकविरोधी कार्रवाई को तेजी से अंजाम देते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए। इसके बाद सुबह होते ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में विशेष तालाशी अभियान चलाए।
आतंकी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते थे क्योंकि वर्तमान में जहां जिले में वार्षिक श्री बुड्डा अमरनाथ यात्रा चल रही है जिसमें रोजाना देश भर से हजारों यात्री पुंछ पहुंच रहे हैं वहीं आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर भी आतंकी किसी नापाक हरकत को अंजाम दे सकते थे ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here