Red Alert! उफान पर सूर्यपुत्री तवी... जल्दी से Safe जगह पर पहुंचे लोग
Wednesday, Sep 03, 2025-03:41 PM (IST)

जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश तेज बारिश के चलते सूर्यपुत्री तवी उफान पर है। इसी बीच चौथे पुल के बंद होने की सूचना मिली है। जम्मू संभाग में लगातार भारी बारिश हो रही है। वहीं अगर हम बात करें तो जम्मू में पिछले मंगलवार को हुई भारी बारिश के चलते जम्मू के चौथे पुल के आगे से किनारा बह गया। इस कारण चौथे पुल को बंद कर दिया गया था।
वहीं अगर हम बात करें इंडियन आर्मी ने 12 घंटे के अंदर पुल को तैयार किया लेकिन जिस तरह से सोमवार शाम से बारिश हो रही है उसके बाद जम्मू सूर्यपुत्री तवी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। इसके बाद इंडियन आर्मी ने चौथे पुल के ऊपर यातायात को बंद कर दिया है। वही एसएसपी ट्रैफिक फारूक केसर भी मौके पर पहुंचे और मीडिया से की बात है।
गौरतलब है कि, जम्मू सूर्यपुत्री तवी के उफान पर होने के चलते सरकार ने रेड अलर्ट कर दिया है। वहीं अगर हम बात करें तवी के किनारे गुज्जर नगर और निक्की तवी के इलाके के किनारे रह रहे विक्रम चौक की तरफ 150 मीटर तक रह रहे लोगों को मकान खाली करके कहीं सेफ जगह जाने के लिए बोल दिया गया है। वहीं अगर हम बात करें NDRF की टीम और SDRF की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। SDRF की टीम और जम्मू कश्मीर पुलिस तवी के किनारे जाकर अनाउंसमेंट करके लोगों को सेफ जगह जाने के लिए कर रहे हैं।