Lok Sabha Elections: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू में इस दिन करेंगे चुनाव प्रचार

4/8/2024 11:26:01 AM

जम्मू: भाजपा की मजबूत गढ़ रही उधमपुर कठुआ लोकसभा सीट पर पार्टी ने अपने सभी प्रमुख स्टार प्रचारकों को उतारने का फैसला लिया है। 10 अप्रैल को कठुआ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनाव रैली होगी। 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उधमपुर में चुनाव रैली होनी है। इसके पश्चात 15 अप्रैल को इसी लोकसभा सीट के बसोहली क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें :  लोकसभा चुनाव 2024 : जम्मू-कश्मीर में सबसे हॉट सीट बनी अनंतनाग-राजौरी

उल्लेखनीय है कि कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट पर मतदान 19 अप्रैल को होना है। इस सीट पर भाजपा के पिछले 10 साल से चले आ रहे सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का मुकाबला कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह से है। कुल मिलाकर इस सीट पर 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को लेकर Traffic पुलिस ने जारी किया Update

वहीं, जम्मू लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर 9 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह की चुनाव रैली को संबोधित करना प्रस्तावित था। इसके लिए जम्मू शहर के जानीपुर में चुनाव रैली का आयोजन किया गया था लेकिन अमित शाह की व्यस्तता के चलते यह चुनाव रैली स्थगित कर दी गई है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News