Poonch: बढ़ती गर्मी के साथ बिगड़ा रसोई का बजट, फल-सब्जियों के दाम छू रहे आकाश

5/23/2024 6:02:04 PM

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के कारण जहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था वहीं प्रचंड गर्मी के कारण आकाश छू रहे फलों एवं सब्जियों के दामों ने आम लोगों के बजट पर भी आघात किया है। जिसके कारण आम इंसान का बजट बिगड़ने के साथ ही थाली का स्वाद भी गायब हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे गर्मी अपने तेवर दिखा रही है वैसे-वैसे हम लोगों की परेशानियों में भी इजाफा हो रहा है। हमने पहली बार इन दिनों में इतनी भीषण गर्मी पुंछ में देखी है जो बर्दाश्त से भी बाहर है। लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही फल तथा सब्जियों के दाम भी बड़ रहे हैं। जिस कारण बजट भी गड़बड़ा रहा है व उनकी रसोई पर अतिरिक्त भोझ बड़ रहा है।

ये भी पढ़ेंः Kashmir में आतंक के खिलाफ प्रदर्शन, पाकिस्तान में बैठे कश्मीरी आतंकियों के पुतले जलाए

लोगों ने अपनी मुश्किलें बयान करते हुए कहा कि मटर 100 रुपए से ऊपर बिक रहे हैं। पालक व टमाटर 50 का पहाड़ा पढ़ रहे हैं, वहीं जबकि हर एक सब्जी तथा फल के दाम गर्मी के कारण बड़ रहे हैं जबकि क्षेत्र में ज्यादातर सब्जी जम्मू अथवा कश्मीर घाटी से आती है। जिस कारण गर्मी में दूर से सब्जी-फल आने के कारण गुणवत्ता में भी गिरावट आती है और अगर कुछ दिन तक मौसम में सुधार नहीं हुआ तो हमारे आगे और परेशानियां खड़ी होंगी।

ये भी पढ़ेंः Kathua के कोटपुन्नू रोड पर दर्दनाक हादसा, टिप्पर व बाइक की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News