Poonch: ARTO की सख्त कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन करने वालों की ली खबर

Wednesday, May 29, 2024-07:32 PM (IST)

पुंछ ( धनुज शर्मा ) : एआरटीओ पुंछ तारामनी शर्मा ने बुधवार को पुंछ नगर तथा आस-पास के क्षेत्रों में औचक नाके लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे। जबकि जुर्माना भी वसूला। नाके की शुरुआत ए.आर.टी.ओ. द्वारा पुंछ नगर स्थित एस.के. ब्रिज से की गई। जहां पर अधिकारियों ने आते-जाते वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजों की जांच की और त्रुटियां पाए जाने पर कारवाई की। एआरटीओ द्वारा नाके के दौरान विशेष तौर पर यात्री वाहनों को रोककर उनमें सवार यात्रियों की गिनती कर क्षमता से अधिक यात्रियों वाले वाहनों पर कार्रवाई की जबकि वाहनों में सवार यात्रियों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ओवरलोडिंग न करने एवं ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए सहयोग मांगा।

ये भी पढ़ेंः  Kupwara Breaking: कुएं में गिरे 5 लोग, 2 की मौत 3 अस्पताल में भर्ती

 

 वहीं नाके के दौरान अधिकारियों ने दुपहिया वाहन चालकों से हमेशा हेलमेट पहनने एवं दुपहिया वाहन पर दो सवारियों के ही बैठने के निर्देश दिए ए.आर.टी.ओ. ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कोई भी अंडरएज वाहन न चलाए अन्यथा उसके परिजनों के विरुध कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी मुहीम के दौरान 25 वाहनों के चालान काटे, जबकि 11000 से अधिक का जुर्माना भी वसूला। साथ ही वाहन चालकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी कहा। विभाग द्वारा चलाई गई इस मुहीम की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना करते हुए इसे सराहनीय कदम करार दिया है।


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News