iPhone Users के लिए बुरी खबर, हैक हो सकता है Data, ऐसे करें बचाव

Thursday, Sep 26, 2024-12:55 PM (IST)

जम्मू डेस्क : आईफोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। जानकारी मिली है कि आईफोन चलाने वाले यूजर्स का डाटा हैक हो सकता है। इसे लेकर सरकार ने भी चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर चुनावों के बीच इस पार्टी पर हमला, हुई पत्थरबाजी

जानकारी के अनुसार iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS पर चलने वाले डिवाइस हैक हो सकते हैं। इन डिवाइस में एप्पल वॉच, आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल टीवी भी शामिल है। इन डिवाइस को चलाने वाले यूजर्स का पर्सनल डाटा हैकर्स के हाथों में जा सकता है। जिसमें उनकी फोटो, वीडियो, मैसेज आदि पर्सनल डाटा शामिल है। इससे डिवाइस क्रैश भी हो सकता है। इतना ही नहीं हैकर्स आपके डिवाइस को कंट्रोल भी कर सकते हैं। आपके डिवाइस के कैमरे और माइक्रोफोन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :  दवाई खाने से पहले सावधान! Paracetamol सहित इन 53 दवाइयों के सैंपल फेल

अगर आप अपने डिवाइस को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टैप्स को फॉलो करें-

* अपने सभी आईफोन, आईपैड, मैक और अन्य डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें

* किसी भी लिंक से एप डाउनलोड न करें

* Apple ID और अकाउंट के लिए Strong Password लगाएं

* अपने डिवाइस की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए Apple ID के लिए टू फैक्टर Authentication सेट करें

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News