Tourists के लिए जरूरी खबर, बड़ा ही शानदार है Jammu का यह पार्क, जरूर करें Visit (PICS)
Tuesday, Nov 19, 2024-01:40 PM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। जम्मू जिले के बाग-ए-भौर पार्क का हाल ही में विकास किया गया है, जो 227 कनाल में फैला है और इसे बनाने में लगभग 652 लाख रुपए का खर्च आया है। यह जम्मू का सबसे बड़ा पार्क है और आकर्षण का केन्द्र बन रहा है। इसका उद्घाटन 24 अक्तूबर 2021 को हुआ था और यह 168 कनाल में फैले बाग-ए-बाहु पार्क से भी बड़ा है।
यह भी पढ़ें : BJP Leaders इस दिन जाएंगे दिल्ली, JP Nadda से करेंगे Meeting
बाग-ए-भौर के मुख्य आकर्षण
इस पार्क का मुख्य आकर्षण इसका लेजर और साउंड फाउंटेन शो है। इसके अलावा पार्क में एक खूबसूरत गुलाब उद्यान, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, बोगनवेलिया थीम पार्क भविष्य में, पार्क के दूसरे चरण में 300 कनाल अतिरिक्त भूमि पर विस्तार की योजना है। जम्मू एयरपोर्ट से लगभग 3 किलोमीटर दूर भौर कैंप गांव के बाहरी क्षेत्र में इसे बनाया गया है। इस पार्क को पहले पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने तैयार करवाया था। बाद में इसका और विस्तार किया गया जिसमें और फूलों को भी जोड़ा गया।
यह भी पढ़ें : High Tech हुई कश्मीर की यह ऐतिहासिक सुरंग, नवीनीकरण कार्य पूरा होने के करीब
किसानों के लिए विशेष फ्लोरीकल्चर सेंटर
बाग-ए-भौर पार्क के पास 200 कनाल की खाली जमीन है, जिसमें से लगभग 100 कनाल पर आधुनिक फ्लोरीकल्चर सेंटर का निर्माण जारी है। इस केंद्र में सजावटी पौधों को विकसित किया जाएगा और किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए एक विशेष केंद्र भी बनाया जा रहा है। इस परियोजना पर अभी तक करीब 1.25 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। पूरी परियोजना पर कुल 5 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : सूझबूझ से सरकार चला रहे Omar Abdullah, इन मुद्दों पर दे रहे जोर
पर्यटकों के विचार और सुझाव
एक पर्यटक सुखविंदर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस पार्क का निर्माण एक सराहनीय कदम है। हालांकि उन्होंने पार्क में प्रवेश की टिकट को कम करने का सुझाव दिया। संतोष कुमारी नामक एक अन्य पर्यटक ने सुबह की सैर के लिए विशेष पास की व्यवस्था का अनुरोध किया। किशोर कुमार ने कहा कि पार्क में लाइट कट्स की समस्या है और उन्होंने विभाग से सोलर लाइट बैकअप बढ़ाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए Good News, कुछ ही मिनटों में पूरी होगी यात्रा
अधिकारियों का आश्वासन
फ्लोरीकल्चर अधिकारी इश्तियाक अहमद मलिक ने बताया कि सरकार ने पार्क में सभी सुविधाओं के लिए रेट पहले ही तय कर दिए हैं। बच्चों के लिए और झूले जोड़ने की योजना है तथा खराब लाइट्स को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। बाग-ए-भौर पार्क न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि जम्मू आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here