पाकिस्तान घोल रहा जम्मू-कश्मीर की हवा में जहर, पढ़ें पूरी खबर
Wednesday, Nov 20, 2024-04:18 PM (IST)
जम्मू डेस्क : पाकिस्तान (Pakistan) में जल रही पराली जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में जहर घोल रही है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के साथ सटे बॉर्डर के ग्रामीण इलाकों में हवा बहुत ही जहरीली हो चुकी है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान के सियालकोट और सकरगढ़ में लगातार पराली जलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, इस घिनौनी वारदात को दिया था अंजाम
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में लगातार जलाई जा रही पराली के कारण बॉर्डर के साथ लगते जम्मू-कश्मीर के इलाके जहरीली हवा से घिर चुके हैं। इन इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 50 प्वाइंट तक बढ़ गया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि जम्मू, सांबा और कठुआ में AQI 500 से 600 के बीच दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : सड़क पर सरेआम पुलिसकर्मी की पिटाई, Viral हो रहा Video
बता दें कि पाकिस्तान में जलाई जाने वाली पराली का वीडियो भी सामने आ चुका है। इस जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं लोगों को इस जहरीली हवा से कुछ राहत देने के लिए जम्मू म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन लगातार प्रयास कर रहा है। कॉर्पोरेशन की ओर से लगातार एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि हवा के प्रदूषण को कम किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here