Poonch में नियंत्रण रेखा पर लगी आग ने मचाई तबाही, बारूदी सुरंगों में हो रहा विस्फोट

6/1/2024 1:17:33 PM

पुंछ ( धनुज ) : पुंछ में फैली आग ने भारतीय क्षेत्र के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है। दअसल भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित सलोत्री क्षेत्र में पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र से लगाई गई आग ने नियंत्रण रेखा के इस पार पहुंच कर भारतीय क्षेत्र के जंगलों को अपनी चपेट में लिया है। इस आग से बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो रहा है। नियंत्रण रेखा के जंगलों में लगी आग से उठने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। सेना और वनविभाग आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Jammu: पंजाब में गिरफ्तार जम्मू के गैंगस्टर ने कबूली एस.आई. दीपक शर्मा की हत्या की बात


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News