बस, कार व सार्वजनिक स्थानों पर बम विस्फोट का खतरा... खुफिया एजैंसियों ने जारी किया Alert!
Monday, Dec 15, 2025-02:43 PM (IST)
कठुआ (राकेश) : खुफिया एजैंसियों के पास आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा भारत में बड़े हमले करने की योजना बनाए जाने की इनपुट आई है। आतंकी संगठन इन हमलों को एक बड़े मिशन के तहत अंजाम देने की ताक में है। उपरोक्त आतंकी संगठन के आतंकी भारत में सार्वजनिक स्थानों पर बस व कार में बम विस्फोट कर सकते हैं।
सूचनाओं में यह भी बताया गया है कि उनकी इस योजना से इस बार बहुत ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। बताया गया है कि इसके लिए पाकिस्तान ने आतंकियों के सहयोग से पहले ही बहुत बड़े पैमाने पर ऑप्रेशन को अंजाम देने की तैयारी पूरी कर ली है।
हालांकि इधर भारत में विशेषकर जम्मू-कश्मीर में इस समय सुरक्षा बल सीमा से लेकर पहाड़ों और संभावित घुसपैठ वाले मार्गों पर पहले से ही आतंकियों के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठे हैं।
जैसा कि हर साल आतंकी सर्दी के मौसम में घुसपैठ को अंजाम देने की ताक में रहते हैं, उससे पहले ही भारतीय सुरक्षा बल ऐसी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। प्रदेश के डी.जी.पी., आई.जी.पी., डी.आई.जी., सेना और सी.आर.पी.एफ. के अलावा बी.एस.एफ. के उच्चाधिकारी समन्वय बनाकर हर दिन सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं। हालांकि कठुआ जिले के पहाड़ी क्षेत्र बनी और बिलावर में पिछले साल से सेना की तैनाती के चलते सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों ने अपना रूट अब बदल लिया है और उज्ज दरिया व तरनाह, बेईं नाले से होकर रामकोट के आगे अब बिलावर के मल्हार तक जाने की बजाय ऊधमपुर के बसंतगढ़ में पहुंच रहे हैं जिसके चलते सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों का अब बिलावर के मल्हार मशेड़ी की बजाय बसंतगढ़ ट्रांजिट कैंप बना हुआ है, वहां से वे डोडा और कश्मीर पहुंचते हैं। बिलावर व बनी में सेना की तैनाती से आतंकियों ने अब नया रूट चुना है। जहां आए दिन संदिग्ध दिख रहे हैं। गत दो दिन पहले शुक्रवार रात को पौने 12 बजे जाफ्फर गांव में 3 संदिग्ध स्थानीय एक घर में घुसे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
