Rajouri के इस इलाके में आग का तांडव, धूं-धूं कर जला मकान, परिवार ने लगाई गुहार
Wednesday, Dec 17, 2025-08:40 PM (IST)
राजौरी (शिवम): जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के मुरादपुर क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग की इस घटना में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस घर में आग लगी, उसके मालिक की पहचान अमरनाथ निवासी मुरादपुर के रूप में हुई है। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिल पाया, जिससे उनका पूरा घरेलू सामान नष्ट हो गया।
मकान मालिक के अनुसार आग बुझाने के प्रयास के दौरान परिवार का एक सदस्य घर के अंदर चला गया, जहां धुएं के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उसे उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, राजौरी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता और पुनर्वास उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि इस गरीब परिवार को कठिन समय में राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
