Poonch: जिला विकास उपायुक्त ने झंडी दिखाकर पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

5/24/2024 5:36:37 PM

पुंछ ( धनुज ) : जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी और एस.एस.पी. पुंछ युगल मिन्हास ने जिले में छटे चरण में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए आज दोपहर को नगर के श्री कृष्ण चन्द्र मैमोरियल डिग्री कालेज मैदान से मतदान कर्मियों के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इससे पूर्व जिला विकास उपायुक्त ने पोलिंग पार्टिस के एक-एक वाहन में पहुंच कर मतदान कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करते हुए उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसके उपरांत उन्होंने झंडी दिखाकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। 

ये भी पढे़ंः  Singham-3 : बॉलीवुड फिल्म 'सिंघम-3' से रिवील हुआ अजय देवगन का रोल, सेट से फोटो वायरल

इस अवसर पर जिला विकास उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने जिले की तीनों विधानसभाओं के पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का क्रम शुरू किया गया है। हमारे सबसे दूर के मतदान केन्द्र हिलकाका के लिए कल सुरनकोट से रवाना की गई थी जो आज अपने मतदान केन्द्र तक पहुंच चुकी है और बाकी पोलिंग पार्टियां भी शाम तक अपने अपने स्थानों पर सुर​क्षित तरीके से पहुंच जाएंगी। जिले में 474 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनमें से वि​भिन्न कैटागरी में 266 मतदान केन्द्र संवेदनशील माने जा रहे हैं। हमने सबके लिए पूरी तरह व्योवस्थाएं कर दी हैं और मेरा मतदाताओं से आग्रह है कि वे इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने मता​धिकार का प्रयोग करें।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News