J&K : रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग, लोगों ने दमकल वाहनों पर किया हमला

Tuesday, May 20, 2025-05:08 PM (IST)

बांदीपोरा (मीर आफताब) : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके के मुखदूमयारी गांव में मंगलवार दोपहर एक दो-मंजिला रिहायशी मकान में आग लग गई। इस हादसे में एक दमकल कर्मी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, यह आग गुलाम मोहिउद्दीन नवू, पुत्र मोहम्मद मकबूल, के घर में लगी। आग लगने के बाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। कड़ी मेहनत के बावजूद मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। अच्छी बात यह रही कि घर के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई।

PunjabKesari

हालांकि, घटनास्थल पर उस समय तनाव पैदा हो गया जब स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग की कथित देरी पर गुस्सा और असंतोष जताया। अफरातफरी के माहौल में कुछ नागरिकों ने कथित रूप से दमकल विभाग के वाहनों पर हमला कर दिया। इस झड़प के दौरान मोहम्मद यूसुफ नामक एक दमकल कर्मचारी घायल हो गया।

फायर स्टेशन हाजिन के इंचार्ज नज़ीर अहमद ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली, वे तुरंत रवाना हुए लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम के कारण देरी हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News