भारी बारिश का कहर: कठुआ के प्रसिद्ध मंदिर का हिस्सा धंसा, श्रद्धालुओं ने प्रशासन से की मांग

Wednesday, Sep 03, 2025-04:40 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश वर्मा): कठुआ में लगातार हो रही भारी बारिश अब धार्मिक स्थलों पर भी कहर बरपा रही है। कठुआ जिले के दयाला चक में स्थित प्रसिद्ध बाबा सिद्ध गोरिया मंदिर परिसर को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मंदिर का एक हिस्सा जमीन धंसने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे न केवल मंदिर की संरचना कमजोर हो गई है, बल्कि पूरे परिसर पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

PunjabKesari

श्री श्री 1008 महंत गोपाल दास जी महाराज का कहना है कि मंदिर में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। बारिश के कारण चारों ओर मिट्टी खिसक रही है, जिससे मंदिर की दीवारों और नींव पर दबाव बढ़ गया है। मंदिर के सामने का हिस्सा भी लगातार दरक रहा है, जिससे आने वाले समय में किसी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है।

इसी बीच, तरनाह नाले और उज्ज दरिया में पानी का बहाव लगातार तेज बना हुआ है। तरनाह नाला एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे नाले पर बने हाईवे के नए पुल के पिलर भी खतरे में हैं। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन श्रद्धालुओं ने मांग की है कि बाबा सिद्ध गोरिया मंदिर को सुरक्षित बनाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News