तानाशाही के दिन खत्म और नई लोकसभा में विपक्ष होगा मजबूत : Farooq Abdullah

Friday, Jun 07, 2024-04:15 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि लोगों ने अपना फैसला कर लिया है और संविधान की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि BJP के "400 सीटें" हासिल करने के आत्मविश्वास भरे दावों के बावजूद, आखिरकार सत्ता जनता के हाथ में है, तानाशाही के दिन खत्म हो गए हैं और नई लोकसभा में विपक्ष मजबूत होगा। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking J&K: इंजीनियर राशिद की अंतरिम जमानत को लेकर Court ने NIA को जारी किया Notice

एक सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस बार मजबूत विपक्ष होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं संसद में था, तब हम कमजोर थे। कोई हमारी बात नहीं सुनता था और तानाशाही थी, लेकिन भगवान का शुक्र है कि अब तानाशाही खत्म हो गई है।' उन्होंने कहा कि जनता के पास वोट की शक्ति है वह किसी को भी बना या बिगाड़ सकती है। 

ये भी पढ़ेंः  12वीं कक्षा की छात्रा ने Result में दिखाया शानदार प्रदर्शन, बताया सफलता का राज

संवाददाताओं द्वारा पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा  'उन्हें सरकार बनाने दीजिए, फिर हम देखेंगे।' उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए कि क्या होता है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News