"2 विधानसभा सीटों" से चुनाव लड़ने को लेकर Omar Abdullah ने कही  ये बात

Friday, Sep 06, 2024-12:47 PM (IST)

बडगाम (जम्मू-कश्मीर) : नैशनल कॉन्फ्रैंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 2 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ना ‘कमजोरी' की निशानी नहीं है, बल्कि यह उनकी पार्टी की ताकत को साबित करता है। अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों गांदरबल और बडगाम से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब्दुल्ला ने यहां कहा, ‘मेरे साथी यह दिखाना चाहते थे कि नैशनल कॉन्फ्रैंस यह चुनाव कमजोर स्थिति से नहीं, बल्कि मजबूत स्थिति में लड़ रही है।

ये भी पढ़ें:  जिला में Dengue के मरीजों में वृद्धि, अब तक इतने मामलों की हो चुकी पुष्टि

मेरा दो सीटों से चुनाव लड़ना कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत की निशानी है, यह नैशनल कॉन्फ्रैंस की ताकत का सबूत है।' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बडगाम से उनके हारने का कोई जोखिम होता, तो पार्टी के साथी उन्हें यहां से चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देते। अब्दुल्ला ने कहा, ‘चाहे बारामूला हो, श्रीनगर हो या अनंतनाग, नैशनल कॉन्फ्रैंस के पक्ष में लहर है और हमें उम्मीद है कि पार्टी सफल होगी तथा गठबंधन के उम्मीदवार भी जीतेंगे।'


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News