अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर बोले फारूक अब्दुल्ला...कहा फिर से...
Monday, Sep 16, 2024-02:40 PM (IST)
गांदरबल ( मीर आफताब ) : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि वे अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए लड़ेंगे और फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
सफरपोरा में पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी और अवामी इत्तिहाद पार्टी के बीच गठबंधन का उद्देश्य लोगों को बांटना है। उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) केवल उन्हीं की उपज हैं। मुझे बताएं कि उन्हें आज क्यों रिहा किया गया। लोग ऐसी चालों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।"
ये भी पढ़ेंः J-K: चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस को बड़ा झटका, इस नेता ने दिया पद से इस्तीफा
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा, "हम फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और ऐसा करना जारी रखेंगे। अब तक दो बार हमारे पक्ष में फैसला आ चुका है।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here