Jammu-Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ Encounter में एक आतंकी ढेर, अभियान जारी
Tuesday, Dec 03, 2024-11:12 AM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब) : श्रीनगर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के दाचीगाम वन क्षेत्र हरवान क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। सोमवार देर रात इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान तुरन्त कार्रवाई की।
एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान गोलीबारी की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी का शव मिला है और इलाके में अभियान जारी है। इससे पहले, जब सुरक्षा बल एक संदिग्ध ठिकाने के पास पहुंचे, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद तुरन्त जवाबी कार्रवाई की गई। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अभियान जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया, "विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, सुरक्षा बलों के संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में CASO शुरू किया। संपर्क स्थापित हो गया है... ऑपरेशन जारी है। विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here