Students के लिए Good News, अब... इस भाषा में भी कर सकेंगे UG से PG तक की पढ़ाई

Thursday, Feb 13, 2025-07:51 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के छात्र अब स्नातक से लेकर परास्नातक तक की पढ़ाई मातृ भाषा डोगरी में भी कर सकेंगे। यह संभव होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पाठ्यक्रमों का डोगरी में अनुवाद कराने का फैसला लिया है। 

ये भी पढ़ें ः  J&K में बंद हो जाएगी शराब की बिक्री ! समर्थन में उतरी कई बड़ी Political Parties

इस परियोजना के तहत, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, कांगड़ा को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पास पुस्तकों के अनुवाद का काम शुरू करने की जिम्मेदारी है, जिसके लिए वे शुरुआती चरण में जम्मू-कश्मीर के शिक्षाविदों से अनुवादकों की सूची बनाने के लिए आवेदन मांग रहे हैं।

इस परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलु यह है कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों को मातृ भाषा डोगरी में पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें अपनी मातृ भाषा में पढ़ने का अवसर मिलेगा और उनका अध्ययन आसान होगा।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News