Rajouri News: रहस्यमयी बीमारी पर नया Update, आई Good News
Friday, Feb 07, 2025-06:46 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_45_412582109sdfsdfsfsfweqwe.jpg)
राजौरी : बडाल गांव में हाल ही में आई रहस्यमयी बीमारी के मामले में 38 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुख्य सचिव अटल डुल्लो की अध्यक्षता में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में 60 परिवारों के 363 लोगों को क्वारनटीन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः Railway का बड़ा Update: जम्मू-कश्मीर में कई Trains रहेंगी रद्द
यह बीमारी 7 दिसंबर से 19 फरवरी के बीच 3 परिवारों के 17 लोगों की जान ले चुकी है। स्वास्थ्य सचिव सईद आबिद राशिद शाह ने बताया कि प्रभावित परिवारों को आइसोलेट कर दिया गया है और उन्हें आवश्यक वस्तुओं जैसे पानी और भोजन की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना का Pakistan को करारा जवाब, LoC में हुई घुसपैठ पर किया बड़ा खुलासा
उन्होंने कहा कि कुल 55 लोगों में से 38 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में अस्पतालों में कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है और मौजूदा मरीजों का इलाज PGIMER चंडीगढ़ और एम्स नई दिल्ली के डॉक्टर कर रहे हैं। गांव में हेल्थ टीम भी मौजूद है, जो नए लक्षणों वाले लोगों की जांच करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here