Jammu और Punjab आने-जाने वालों के लिए Good News, कम समय में पूरा होगा सफर
Friday, Feb 07, 2025-12:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_56_104748970trafficstartsontarnahbr.jpg)
हीरानगर(लोकेश): जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठुआ जिले के दयाला चक चड़वाल के बीच पड़ते तरनाह नाले पर बना पुल, जो 19 जुलाई 2023 को भारी बारिश के कारण धंस गया था, वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने में डेढ़ साल का समय लगा, जिस कारण स्थानीय लोगों और यात्रियों को लंबे समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः Bus चोरी कर भाग रहे थे आरोपी, आगे हुआ कुछ ऐसा कि...
पुल धंसने से शुरू हुआ था समस्याओं का दौर
19 जुलाई 2023 को भारी बारिश के कारण तरनाह नाले पर बने पुल के कुछ पिल्लर धंस गए थे। इस घटना के बाद पुल को असुरक्षित घोषित कर दिया गया और यातायात को ओल्ड सांबा-कठुआ मार्ग पर मोड़ दिया गया। हल्के वाहनों और यात्री बसों के लिए पुल के पास एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया, लेकिन भारी मालवाहक वाहनों को पुराने मार्ग से होकर गुजरना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः Srinagar में ACB का बड़ा Action, रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा यह अफसर
पुल धंसने के बाद से यातायात सुचारू नहीं हो सका। ओल्ड सांबा-कठुआ मार्ग पर बढ़े ट्रैफिक और कच्चे रास्तों के कारण यात्रियों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा। दयाला चक से चड़वाल तक सिंगल लेन होने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई थी। इससे जम्मू और पंजाब आने-जाने में काफी समय लग जाता था। तरनाह पुल की मुरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग स्थानीय लोगों व नेताओं द्वारा बार-बार उठाई गई। हालांकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एन.एच.ए.आई.) ने फरवरी 2024 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का दावा किया था, लेकिन निर्माण कार्य 2025 में जाकर पूरा हुआ।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : घरों में लगी भयानक आग, फटे गैस सिलेंडर, देखें खौफनाक Video
वाहनों की आवाजाही शुरू, राहत की सांस
अब पुल के दोनों हिस्से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए हैं। इसके बाद चड़वाल से दयाला चक तक लगने वाले जाम से यात्रियों को राहत मिलेगी और जल्द ही यात्री अपने सफर को पूरा कर पाएंगे। पुल के तैयार होने से स्थानीय लोगों ने संतोष और खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस पुल के चालू होने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य हो जाएगा और यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहने की समस्या से छुटकारा मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः Students के लिए Good News, इस तारीख तक बढ़ाई गई छुट्टियां
वहीं एन.एच.ए.आई. ने स्थानीय लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे पुल पर यातायात नियमों का पालन करें तथा पुल की सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करें। यह पुल जम्मू-पठानकोट मार्ग पर यातायात को सुगम और निर्बाध बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here