Students नहीं दे पाएंगे Board Exams! पढ़ें पूरी खबर
Monday, Feb 10, 2025-03:08 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_44_588123807privateschoolsnotgivebo.jpg)
जम्मू(तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं। वे छात्रों के रोल नंबर देने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहले छात्र अपनी एडवांस स्कूल फीस दें उसके बाद ही उन्हें रोल नंबर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Medical Shops और Hotels मालिक सावधान! कहीं आप न हो अगले शिकार
जानकारी के अनुसार जिला डोडा और जम्मू के अलग-अलग जिलों में प्राइवेट स्कूल वाले बोर्ड के पेपर का रोल नंबर देने से पहले एडवांस फीस की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता फैयाज अहमद माग्रे ने इस मुद्दे को उजागर किया है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इस मसले पर कार्रवाई हो।
यह भी पढ़ेंः खतरे में Kashmir के जंगली जानवर, High Alert पर Forest Department
सामाजिक कार्यकर्ता फैयाज अहमद माग्रे का कहना है उन्होंने लिखित शिकायत भी फाइल की है। उक्त शिकायत फीस फिक्सेशन कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष की गई है। साथ ही उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस मसले पर कार्रवाई की मांग की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के लोगों के लिए जरूरी खबर, Link Roads को लेकर जारी हुआ Update
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here