J&K: सड़कें बंद, हाड़ कंपा देने वाली ठंड लेकिन नहीं रुके ये इंसानियत के मसीहे, खबर पढ़ आप भी करेंगे होंसले को सलाम
Monday, Dec 22, 2025-04:21 PM (IST)
बांदीपोरा ( मीर आफताब ) : भारी बर्फबारी और जीरो से नीचे के तापमान का सामना करते हुए, सैंकड़ों हेल्थ वर्कर्स, ASHA और आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सोमवार को कश्मीर के दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में घर-घर जाकर पल्स पोलियो इम्यूनाइजेशन ड्राइव चलाई ताकि यह पक्का हो सके कि कोई भी बच्चा वैक्सीनेशन से न छूटे।
नेशनल पल्स पोलियो इम्यूनाइजेशन डे के हिस्से के तौर पर, टीमें बर्फ से ढंके उन गांवों से गुजरीं जहां सर्दियों में सड़क का संपर्क कट जाता है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की दूर-दराज गुरेज घाटी में, हेल्थ वर्कर्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास गुजरान गांव, बागटोर और दूसरी बस्तियों में घरों तक पहुंचने के लिए घंटों पैदल चले।
खराब मौसम की वजह से माता-पिता बच्चों को इम्यूनाइजेशन बूथ पर नहीं ला पा रहे थे, इसलिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का तरीका अपनाया। मेडिकल ब्लॉक गुरेज के एक हेल्थ वर्कर बशीर अहमद ने कहा, "भारी बर्फबारी के कारण सरकार के निर्देशों पर हम घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कर रहे हैं।" “सुबह से ही हम ASHA और आंगनबाड़ी वर्कर्स के साथ घर-घर जाकर यह पक्का कर रहे हैं कि हर बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स मिलें।” हेल्थ अधिकारियों ने कहा कि मुश्किल हालात के बावजूद मजबूत कम्युनिटी सपोर्ट और एडमिनिस्ट्रेटिव तालमेल ने ड्राइव को आसानी से चलाया।

उन्होंने कहा कि कुछ टीमों को टारगेट पूरा करने के लिए नीरू नाला और सफैताब जैसे अलग-थलग इलाकों तक पहुंचने के लिए करीब छह घंटे पैदल चलना पड़ा।
बांदीपोरा के चीफ मेडिकल ऑफिसर, डॉ. इश्तियाक अहमद ने कहा कि जिला 100 परसेंट पल्स पोलियो कवरेज हासिल करने की राह पर है। उन्होंने कहा, “हमने आज 58 डोर-टू-डोर टीमें और दो मोबाइल टीमें तैनात की हैं ताकि यह पक्का किया जा सके कि कोई भी बच्चा छूट न जाए, खासकर बर्फीले और दूर-दराज के इलाकों में।”

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
