J&K पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग मनी से खरीदी लाखों की संपत्ति जब्त

Tuesday, Dec 16, 2025-03:36 PM (IST)

ऊधमपुर (दीपक): ऊधमपुर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68(एफ) के तहत माखन दीन पुत्र हुकम दीन, निवासी समरोली, नरसू, तहसील एवं जिला ऊधमपुर की लगभग 35 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति को अटैच कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस स्टेशन चनैनी में दर्ज एफआईआर संख्या 188/2024, धारा 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई है। अटैच की गई संपत्ति में नरसू, ऊधमपुर स्थित 5 मरला भूमि (खसरा संख्या 746/485/315) पर निर्मित एक आवासीय मकान शामिल है।

जांच के दौरान की गई विस्तृत वित्तीय जांच एवं पूर्वव्यापी (रेट्रोस्पेक्टिव) विश्लेषण से यह सामने आया कि आरोपी ने उक्त अचल संपत्ति मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित धन से खरीदी थी। इन निष्कर्षों के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संपत्ति को अटैच करने का आदेश पारित किया गया।

ऊधमपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक एनडीपीएस मामलों में अटैच की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 17.65 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस के सख्त एवं निरंतर अभियान को दर्शाता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News