J&K: राजवार में भयंकर मंजर! दूर-दूर तक उठी लपटें, धधकते शोलों के बीच टीम ने चलाया Operation

Wednesday, Dec 10, 2025-01:30 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) :  जम्मू-कश्मीर के राजवार क्षेत्र में स्थित कम्पार्टमेंट 69 के जंगलों में कल अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही, वन विभाग (Forest Department) और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (Fire and Emergency Services) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का व्यापक अभियान शुरू कर दिया।

फोन पर बात करते हुए, फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स के डिप्टी डायरेक्टर, मंजूर अहमद ने कहा कि फोर्स पहले से ही अलर्ट पर थी, और घटना के तुरंत बाद, टीमों को मौके पर भेज दिया गया था।उन्होंने आगे कहा कि लेटेस्ट इनपुट के मुताबिक, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, स्टाफ मेंबर आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए एक्टिव रूप से लगे रहे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News