Jammu Kashmir: नए साल को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने जताई ये उम्मीद, पढ़ें...

Monday, Dec 29, 2025-03:55 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): आने वाले नए साल और बांग्लादेश के हालात पर फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने आने वाले साल के लिए उम्मीद जताते हुए कहा कि नया साल लोगों को मुश्किलों से राहत, शांति और खुशहाली लाएगा, साथ ही कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में टूरिज़्म को बढ़ावा मिलना चाहिए।

बांग्लादेश के हालात पर कमेंट करते हुए, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच दोस्ताना और भाईचारे वाले रिश्ते जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि वहां चुनाव चल रहे हैं और उम्मीद जताई कि नई सरकार बनने के बाद, नई दिल्ली और ढाका सहयोग के नए रास्ते तलाशेंगे। किश्तवाड़ के एक वीडियो पर रिएक्शन देते हुए जिसमें मस्जिदों और धार्मिक स्कूलों पर पत्थरबाज़ी हो रही है, उन्होंने कहा कि ऐसे नेगेटिव लोग हर समाज में मौजूद हैं और उनसे डर पैदा नहीं होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है जहां संविधान के तहत सभी धर्मों को बराबर अधिकार हैं और अधिकारियों से इन मूल्यों को बनाए रखने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News