घरों से बाहर निकलने से पहले पढ़ें यह खबर! ... बस यूनियन ने किया ऐलान
Thursday, Dec 18, 2025-07:09 PM (IST)
राजौरी (शिवम) : राजौरी–पुंछ बस सेवा यूनियन ने बाहरी राज्यों और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों से अवैध रूप से संचालित टेम्पो ट्रैवलरों के विरोध में राजौरी में गुरुवार को प्रदर्शन कर शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियन का आरोप है कि इन अवैध वाहनों के कारण स्थानीय बस सेवाओं को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
यूनियन अध्यक्ष शमशीर सिंह ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध रूप से संचालित टेम्पो ट्रैवलरों के खिलाफ शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय ले सकती है।
इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों सुधीर रोत्रा, अशोक बंबा सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि अवैध परिवहन से न केवल बस ऑपरेटरों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। यूनियन ने प्रशासन से नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
