जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, सरकार ने लगाई तोहफों की झड़ी
Tuesday, Feb 04, 2025-04:17 PM (IST)
जम्मू: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेल बजट की विशेषताओं बारे मीडिया को जानकारी दी। इस अवसर पर बड़ौदा हाउस में उपस्थित मीडिया को रेल बजट में उत्तर रेलवे को आबंटित राशि और प्रगति पर महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। इस बजट में जम्मू कश्मीर में रेल बजट आबंटन की घोषणा की गई। जम्मू कश्मीर के 4 अद्वितीय (Unique) स्टेशनों का 292.5 करोड़ से विकास किया जा रहा है जिसमें बड़गाम, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और उधमपुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस बैंक में बड़ी वारदात, मच गई दहशत
बजट आबंटन की विस्तृत जानकारी
- 2025-26 के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए 844 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं।
- 2014-25 के दौरान कमीशनिंग।
- 2014 से 135 किलोमीटर नए ट्रैक का निर्माण।
- 2014 के बाद से 344 किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया।
-2009-14 के दौरान 0 किलोमीटर के मुकाबले जम्मू एवं कश्मीर 100 प्रतिशत विद्युतीकृत है।
-चालू परियोजनाएं (नए ट्रैक) एक परियोजना है जोकि 272 कि.मी. लम्बाई और 41,159 करोड़ बजट है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir News : घरों में ही रहें लोग, जारी हुआ Alert
प्रदान की गई यात्री सुविधाएं
- लिफ्ट : 5
- एस्केलेटर : 6
- वाईफाई से लैस होने वाले स्टेशनों की संख्या 28 है।
- 2 वंदे भारत चलाकर 4 यूनिक जिलों को कवर किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir की इस सड़क से न करें सफर, 5 मिनट की जगह लग जाएगा एक घंटा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here