Students के लिए Good News, इस तारीख तक बढ़ाई गई छुट्टियां

Friday, Feb 07, 2025-11:24 AM (IST)

जम्मू: कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शीतकालीन अवकाश 14 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ेंः Srinagar में ACB का बड़ा Action, रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा यह अफसर

कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि खराब मौसम की स्थिति और जम्मू-कश्मीर के बाहर चल रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रमों के कारण विश्वविद्यालय ने 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है। नियमित कक्षाएं 10 फरवरी से 14 फरवरी तक ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking : जवान बेटे की यूं इस तरह हुई मौ/त, घर में छाया मातम

यह निर्णय डीन और विभागाध्यक्षों (एच.ओ.डी.) की बैठक के बाद लिया गया। इसमें समर्थ प्राधिकारी (अथॉरिटी) से अप्रूवल प्राप्त हुआ, ताकि बिना किसी बाधा के पढ़ाई को शुरू किया जा सके। इस बीच सभी विभागाध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर्स को अकैडमी के टाइमटेबल को बढ़िया तरीके से तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले विश्वविद्यालय को लम्बे शीतकालीन अवकाश के बाद 10 फरवरी को फिर से खोला जाना था लेकिन अब छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News