कैंसर रोगियों के लिए Good News,अब... जम्मू-कश्मीर के इस अस्पताल में होगा पूरा इलाज

Saturday, Feb 01, 2025-02:19 PM (IST)

जम्मू डेस्क : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जम्मू में हाल ही में रेडियोथेरेपी ऑन्कोलॉजी विभाग और मुख्य ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स का LG Manoj Sinha द्वारा उद्घाटन किया गया है, जो कैंसर उपचार और सर्जरी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन नई सुविधाओं का शुभारंभ किया है। 

इस उद्घाटन के दौरान, उपराज्यपाल ने एम्स जम्मू को "दर्द मुक्त एम्स" घोषित किया है। इस नीति में मरीजों के लिए एआई आधारित दर्द प्रबंधन समाधान और विशेष प्रशामक देखभाल इकाइयां शामिल हैं, जो कैंसर और पुरानी बीमारियों के उपचार में प्रभावी होंगी।

ये भी पढ़ेंः  Jammu में भयानक हादसा: कार व बस में जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

रेडियोथेरेपी ऑन्कोलॉजी विभाग में लीनियर एक्सेलेरेटर जैसे उन्नत उपकरण के साथ कई प्रकार की रेडिएशन थेरेपी सेवाएं, जैसे इमेज गाइडेड रेडिएशन, स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी, आदि प्रदान की जाएंगी। इससे मरीजों के लिए त्वरित निदान और उपचार संभव होगा।

आठ ऑपरेशन थिएटरों वाला कॉम्प्लेक्स भी खोला गया है, जिसमें चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए लाइव सर्जिकल प्रसारण की सुविधा सहित हाइब्रिड ओटी भी शामिल है। यह नई पहल जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

इस प्रकार, एम्स जम्मू में इन नई सुविधाओं की शुरुआत से क्षेत्र में मरीजों को कैंसर उपचार और सर्जिकल सेवाओं में बेहतर विकल्प और सुविधाएं मिलेंगी।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News