जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोगों ने ली राहत की सांस
Friday, Dec 26, 2025-07:20 PM (IST)
रामबन (बिलाल): रामबन पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता और पेशेवर क्षमता का परिचय दिया है। साइबर पुलिस स्टेशन रामबन ने तकनीकी उपकरणों और व्यवस्थित जांच के जरिए 45 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन फोनों की कुल कीमत लगभग ₹7 लाख है। मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग थानों और UT के बाहर से गायब हुए थे।
टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर आशिक हुसैन कर रहे थे। कार्यवाही JKPS SSP रामबन अरुण गुप्ता के मार्गदर्शन और DSP HQrs रामबन वाकार यूनुस बट्ट की निगरानी में की गई। मोबाइल फोन लौटाने के बाद नागरिकों ने रामबन पुलिस की तत्परता और पेशेवर काम की सराहना की।

ध्यान रहे कि जिले में साइबर पुलिस स्टेशन/साइबर सेल की स्थापना 2024 में हुई थी। तब से अब तक कुल 195 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग ₹30 लाख है, बरामद कर मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।
रामबन पुलिस ने एक बार फिर यह भरोसा दिलाया कि वह नागरिकों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। मदद या जानकारी के लिए नागरिक साइबर पुलिस रामबन: 9541949161 या PCR रामबन: 9906925595 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
