Kashmir News: जंगल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं Fire Brigade की गाड़ियां

5/25/2024 4:41:58 PM

काजीगुंड ( मीर आफताब ) : शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में काजीगुंड के नागरस इलाके में जंगल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर नागरस गांव के विशाल जंगल में आग लगी जिसने देखते ही देखते विशाल रूप धारन कर लिया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। 

ये भी पढ़ेंः  Kashmir के इस इलाके में निकासी व्यवस्था खराब, घरों में घुस रहा पानी, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अगले 7 दिनों में वन क्षेत्रों में भीषण आग के खतरे के बारे में चेतावनी दी थी। इसमें लोगों से अनुरोध किया था कि वे ऐसी घटना होने पर इसकी सूचना 112 पर दें ताकि तुरंत बचाव कार्य शुरू किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News:  जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त का बड़ा Update


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News