पहाड़ी इलाकों के आधा दर्जन जंगलों में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुआं ही धुआं

Friday, May 31, 2024-12:25 PM (IST)

सांबा(अजय): जिस तरह से गर्मी का असर दिख रहा है, उसी तरह से जंगलों में भी लगातार आगजनी से वन संपदा को नुक्सान पहुंच रहा है। इससे कई जीव जंतुओं की मौत भी हो रही है।

यह भी पढ़ें :  लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ा राजनीतिक फेरबदल संभव

जानकारी के अनुसार बीती रात भी सांबा के पहाड़ी इलाके मोहनगढ़, जांडा, डेरगढ, संगड और मानसर की पहाड़ियों पर रात के समय आग का जमकर तांडव देखने को मिला। आग ने लगभग आधा दर्जन के करीब गांवों के जंगल पर अपना असर दिखाया। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मी रात भर जंगल में डटे रहे और सुबह तक कुछ हद तक काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें :  College Students के लिए जरूरी खबर, जम्मू शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

वहीं हालात से निपटने के लिए एक मैडिकल विभाग की टीम और एंबुलेंस को भी मोहरगढ़ में तैनात किया गया। वहीं इन जंगलों में फायर ब्रिगेड की टीमें भी नहीं पहुंच पाती है, जिससे वन संपदा को खासा नुकसान पहुंच रहा है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News