Jammu Kashmir : पिछले 4 दिनों से भीषण आग का कहर झेल रहे जंगली जानवर और पेड़-पौधे (VIDEO)

Friday, Jun 14, 2024-09:58 AM (IST)

जम्मू(रविंदर): उधमपुर वन प्रभाग के अंतर्गत कालदी वन क्षेत्र में पिछले चार दिनों से विनाशकारी आग लगी हुई है। इस क्षेत्र के वन्य जीवन और वनस्पति को भारी नुकसान पहुंचा है। बड़ी संख्या में पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं।

यह भी पढ़ें :  Food Safety Department की Main Market में रेड, दुकानदारों को जारी किए ये निर्देश

कालदी वन क्षेत्र मोरों की एक बड़ी आबादी का घर है और निस्संदेह इस भीषण आग ने पक्षियों को नुकसान पहुंचाया है। वनस्पति के नष्ट होने से न केवल मोर बल्कि अन्य वन्य जीवन और सारा इकोसिस्सटम भी प्रभावित हुआ है। उधमपुर जिले में जंगल की आग पर्यावरण, वन्य जीवन और स्थानीय समुदायों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करती है। इस अनियंत्रित आग से करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो गई है। इस बीच आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News