Punjab Flood के बीच Jammu Kashmir ने बढ़ाया मदद का हाथ, कुछ ही घंटों में...
Thursday, Sep 04, 2025-05:52 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा): लगातार हुई भारी बारिश के बाद पंजाब में आई बाढ़ ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। इसी बीच हुए नुकसान को देखते हुए जम्मू कश्मीर ने मदद का हाथ बढ़ाया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुंछ के सिख समुदाय और युवाओं ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता की पहल करते हुए पुंछ के लोगों का आह्वान किया गया। जिसको पुंछ के सभी धर्म समुदाय के लोगों का भारी समर्थन मिला।
इसके चलते सभी लोगों ने आगे आ कर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन, कपड़े, बिस्तर, खाने पीने का सामान, जिसमे दाले, चावल,आटा, चीनी,चाय पत्ती, तेल, साबुन सहित मानव जरूरत की हर वस्तु के साथ पशुओं के लिए चारा और नकदी की सहायता शुरू की है। जिसके चलते अभी तक 3 ट्राले, 10 टायरों वाले ट्रक सामान जमा हो गया है। जबकि लगातार लोग सामान लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं इस राहत सामग्री को लेकर अगले 1-2 दिन में पुंछ से कुछ युवा पंजाब जाएंगे और पीड़ितों में वितरित करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here