Kashmir News : घाटी में ईद का जश्न दूसरे दिन भी रहा जारी

Tuesday, Jun 18, 2024-05:21 PM (IST)

बारामूला(मीर आफताब): कश्मीर घाटी में ईद-उल-अजहा का जश्न जारी रहा। यहां लोग अब भी त्यौहार के मूड में हैं, जबकि बच्चे पार्कों और उद्यानों में जा रहे हैं। बुजुर्ग आज दूसरे दिन भी कुर्बानी के जानवरों का मांस बांट रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, सेवादारों का पहला जत्था पहुंचा बालटाल

इस बीच शहर और शहर के अन्य स्थानों पर अधिकांश दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान अभी भी बंद हैं। लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने जा रहे हैं और बकरीद के अवसर पर कुर्बानी के जानवरों का मांस बांट रहे हैं। भारी भीड़ के कारण शहर के कई व्यस्त मार्गों पर अक्सर जाम लगा रहा। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे शहर के पार्कों और उद्यानों में गए, जहां सड़क किनारे विक्रेताओं ने अपनी दुकानें लगाई थीं।

यह भी पढ़ें :  Bandipora Encounter Breaking: मारे गए आतंकी को लेकर Army ने किए खुलासे

ईद के मद्देनजर सभी मीडिया कार्यालय बंद रहने के कारण आज दूसरे दिन 150 से अधिक अंग्रेजी, उर्दू और कश्मीरी अखबारों में से एक भी अखबार नहीं आया। ईद के कारण हॉकरों द्वारा क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार पत्र भी वितरित नहीं किए जा सके।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News