Jammu Kashmir Elections : आज चुनावी रण में कश्मीर के ये प्रमुख उम्मीदवार भी आजमाएंगे किस्मत
Wednesday, Sep 18, 2024-09:01 AM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को शुरू हो गया। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहली बार है। यह केंद्र शासित प्रदेश में जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है। साथ ही पिछले 10 वर्षों में विधानसभा का चुनाव करने वाला पहला चुनाव भी है। कश्मीर में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत बुधवार को तय होगी, उनमें सी.पी.आई. (एम) के मोहम्मद यूसुफ, ए.आई.सी.सी. महासचिव गुलाम अहमद मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस की सकीना इत्तू और पी.डी.पी. के सरताज मदनी और अब्दुल रहमान वीरी शामिल हैं।
वहीं श्रीगुफवारा-बिजबेहरा से चुनाव लड़ रही पी.डी.पी. की इल्तिजा मुफ्ती और पुलवामा से पार्टी के युवा नेता वहीद पारा भी पहले चरण में मैदान में हैं। जम्मू में पूर्व मंत्री सज्जाद किचलू (एन.सी.), खालिद नजीब सुहरवर्दी (एन.सी.), विकार रसूल वानी (कांग्रेस), अब्दुल मजीद वानी (डी.पी.ए.पी.), सुनील शर्मा (भाजपा), शक्ति राज परिहार (डोडा पश्चिम) और गुलाम मोहम्मद सरूरी, तीन बार विधायक रह चुके हैं और डी.पी.ए.पी. द्वारा टिकट न दिए जाने के बाद निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। सरूरी 2 साल पहले गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़कर डी.पी.ए.पी. में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : LIVE : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों की हुई शुरुआत, 10 सालों बाद वोट दे रहे Voters
पूर्व विधायक दलीप सिंह परिहार (भाजपा), पूर्व एम.एल.सी. फिरदौस टाक और इम्तियाज शान (पी.डी.पी.), एन.सी. की पूजा ठाकुर, जिला विकास परिषद किश्तवाड़ की मौजूदा अध्यक्ष, भाजपा के युवा चेहरे शगुन परिहार, जिनके पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी, और आप के मेहराज दीन मलिक अन्य प्रमुख चेहरों में शामिल हैं।
वहीं आज जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एस.टी.), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंद्रवाल, किश्तवाड़, पाड्डर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं। मतदान शाम 6 बजे समाप्त होने वाला है। अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here