Kashmir: ईद-उल-अदा से पहले कश्मीर के बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

6/15/2024 6:43:46 PM

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : ईद के त्यौहार से पहले कश्मीर के बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है। लोग कपड़ों, जूतों, बेकरी और आभूषणों की दुकानों पर उमड़ पड़े हैं। शहर के बीचों-बीच स्थित लाल चौक और आसपास के बाजारों सहित श्रीनगर के बाजारों में भी महीनों से कारोबार में मंदी के बाद भीड़ देखी गई है।

ये भी पढ़ेंः  Baramulla: पकड़ा गया 2 बच्चों को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गोनी-खान मार्कीट के एक दुकानदार जावेद अहमद ने बताया कि पिछले दो दिनों से भीड़ अच्छी रही। स्मार्ट सिटी परियोजना के कारण शहर के बीचों-बीच से यातायात का आवागमन बाधित हुआ, जिससे पिछले कई महीनों से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा था। कल और आज बच्चों के सामान जैसे जूते, चूड़ियां, कपड़े और महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधनों की अच्छी बिक्री देखने को मिली है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News