Srinagar में ईद-उल-अजहा को लेकर लोगों में उत्साह, पशु मंडी में ऊंट बन रहे आकर्षण का केंद्र

Saturday, Jun 15, 2024-05:55 PM (IST)

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  श्रीनगर में ईद-उल-अजहा से पहले ऊंट आकर्षण का केंद्र बन गया है। ईद की पूर्व संध्या पर ऊंट को बिक्री के लिए पशु मंडी में लाया गया है। आमतौर पर कश्मीर में ईद-उल-अजहा पर लोग भेड़ और बकरियों की कुर्बानी देते हैं, लेकिन इस बार ऊंट भी बाजार में लाया गया है।

ये भी पढ़ें: Breaking: Poonch में संदिग्ध IED जैसी सामग्री बरामद,  मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम

रेगिस्तान के जहाज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंडी पहुंचे है। कुछ लोग जानवर की कीमत और कुर्बानी के तरीके के बारे में पूछ रहे थे। जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आ रहा है, मटन डीलर और उपभोक्ता दोनों ही बाजार के रुझान पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, उन्हें ईद से कुछ दिन पहले मांग में संभावित वृद्धि की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः J&K: आतंकी हमलों के बाद पर्यटकों की संख्या में आई कमी, अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षाबल Alert

पिछले हफ्ते, डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर विजय कुमार ने व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को भेड़पालन विभाग द्वारा स्थापित सभी 104 बिक्री स्थलों पर कुर्बानी के जानवरों, विशेष रूप से भेड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News